Last Updated: Sunday, June 8, 2014, 19:44
गुलबर्गा (कर्नाटक) : हाल ही में नजदीकी फिरोजाबाद किले में छिपा खजाना हासिल करने के लिए 15 महीने की एक बच्ची की बलि देने का मामला सामने आया है और पुलिस ने इस सिलसिले में उसके पिता सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
गुलबर्गा के पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें बच्ची का पिता भी शामिल है। उन्होंने कहा कि उन लोगों ने यहां से करीब 34 किलोमीटर दूर किले में खजाना हासिल करने की कामना के साथ अपराध को अंजाम दिया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया, शुरू में लडकी का पिता निर्दोष प्रतीत हो रहा था। लेकिन जांच के दौरान उसकी सहभागिता स्थापित हो गयी। इसके बाद उसे भी गिरफ्तार की लिया गया। बच्ची का पिता फिरोजाबाद मस्जिद में पेश इमाम है और बिहार का रहने वाला है।
बच्ची के लापता होने की शिकायत 22 मई को दर्ज करायी गयी थी और उसका क्षत विक्षत शव 26 मई को घर के पास ही बरामद किया गया था। उन्होंने बताया कि घटना के सात आरोपियों में से एक की मौत पुलिस हिरासत में हो गयी। इसके बाद एक इंस्पेक्टर और दो सब-इंस्पेक्टरों सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।
हिरासत में मौत मामले की जांच अपराध अनुसंधान विभाग को सौंप दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, June 8, 2014, 19:44