पिथौरागढ़ में सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत

पिथौरागढ़ में सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत

देहरादून : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी इलाके में मंगलवार को एक पिकअप वैन के गहरे खड्ढ में गिर जाने से उसमें यात्रा कर रहे 15 व्यक्तियों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गए।

मुनस्यारी के उपजिलाधिकारी ए के शुक्ला ने बताया कि हादसा क्षेत्र के गिर गांव के नजदीक हुआ। उस वक्त कुल 21 यात्रियों को लेकर समकोट गांव से होकरा गांव जा रही पिकअप वैन का चालक एक तीव्र मोड़ पर वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वह सीधे 200 मीटर गहरे खड्ढ में जा गिरी।

शुक्ला ने बताया कि 12 व्यक्तियों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि दो अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। एक अन्य की मृत्यु अस्पताल में उपचार के दौरान हुई। घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। हालांकि प्रथमदृष्टया हादसे की वजह पिकअप वैन का क्षमता से ज्यादा भरा होना माना जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 10, 2013, 18:24

comments powered by Disqus