Last Updated: Saturday, December 14, 2013, 15:32
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था में फेरबदल करते हुए शुक्रवार को 17 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया तथा चार अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि संस्थागत वित्त विभाग के प्रमुख सचिव राजेन्द्र मोहन श्रीवास्तव को मौजूदा पद के साथ पंचायती राज विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। भूमि विकास, जल संसाधन तथा परती भूमि विकास विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह को ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग के प्रमुख सचिव पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है।
समन्वय विभाग के प्रमुख सचिव तथा परियोजना समन्वयक डास्क राजन शुक्ला को संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। चकबन्दी आयुक्त एल.वेंकटेश्वर लू को आयुक्त एवं निदेशक उद्योग उत्तर प्रदेश कानपुर नगर के पद पर भेजा गया है। नगर विकास विभाग के विशेष सचिव जयप्रकाश सिंह-प्रथम को नेडा का नया निदेशक बनाया गया है।
ग्राम्य विकास आयुक्त के रविन्द्रनायक को स्थनान्तरित करके नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग का सचिव तथा सूडा का निदेशक बनाया गया है। ग्राम्य विकास विभाग के सचिव सुधीर कुमार श्रीवास्तव को मौजूदा पद के साथ ग्राम्य विकास आयुक्त पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
गोरखपुर के मुख्य विकास अधिकारी सुरेश कुमार-प्रथम को अपर आयुक्त वाणिज्यकर नोएडा के पद पर तैनाती दी गयी है। आवास विकास परिषद् के अपर आयुक्त जितेन्द्र बहादुर सिंह-द्वितीय को उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।
संयुक्त आवास आयुक्त विमल कुमार शर्मा को आवास विकास परिषद् लखनउ में अपर आवास आयुक्त बनाया गया है। खाद्य एवं रसद विभाग के विशेष सचिव हरिकान्त त्रिपाठी को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। वाणिज्य कर-मनोरंजन कर विभाग के विशेष सचिव पंकज यादव को खाद्य एवं रसद विभाग में इसी पद पर भेजा गया है। लघु सिंचाई विभाग के विशेष सचिव देवेन्द्र नाथ वर्मा को निदेशक समाज कल्याण बनाया गया है।
तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे अफसर रवि प्रकाश अरोड़ा को लघु सिंचाई विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव हरेन्द्रवीर सिंह को सर्वशिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक के पद पर भेजा गया है।
सामान्य प्रशासन एवं उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग के विशेष सचिव शरद कुमार सिंह को उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। गृह विभाग के विशेष सचिव आदर्श सिंह को ग्राम्य विकास विभाग के विशेष सचिव पद पर भेजा गया है।
नगर विकास विभाग के विशेष सचिव पद पर स्थानान्तरणाधीन राघवेन्द्र विक्रम सिंह को गृह विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। अपर आयुक्त चकबन्दी केदारनाथ को समाज कल्याण विभाग के विशेष सचिव पद पर भेजा गया है।
आजमगढ़ के संयुक्त विकास आयुक्त कुमार रविकान्त सिंह को खाद्य एवं रसद विभाग के विशेष सचिव तथा खाद्य एवं रसद विभाग के अपर आयुक्त पद पर नयी तैनाती दी गयी है। प्राविधिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव गुर्राला श्रीनिवासलु को राजस्व परिषद् लखनउ में सदस्य (न्यायिक) पद पर भेजा गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 14, 2013, 15:32