Last Updated: Monday, April 7, 2014, 19:16
नाहन (हिमाचल प्रदेश) : सिरमौर जिले में मिल्ला गांव के पास दोपहर एक बस के चार सौ मीटर गहरी खाई में गिर जाने से 17 लोगों की मौत हो गई और 12 गंभीर रूप से घायल हैं। सिरमौर जिला यहां से 110 किलोमीटर दूर स्थित है।
सिरमौर एसपी सुमेधा ने कहा कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो ने अस्पताल जाते वक्त जबकि आठ लोगों ने पांवटा साहिब के अस्पताल में दम तोड़ा। सभी शव बरामद कर लिये गये हैं जबकि 17 में से 10 पीड़ितों की पहचान हो गई है।
घायलों को पास के शिलाई अस्पताल में ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद पांवटा साहिब के उपसंभागीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पांच घायल व्यक्तियों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और उन्हें चंडीगढ़ के पीजीआई में भेजा जा रहा है। हादसे के वक्त बस मिल्ला से पांवटा साहिब जा रही थी।सत्रह लोगों को पांवटा के अस्पताल में भर्ती किया गया जबकि चार को शिलाई भेजा गया।
हादसे के कारण जानने के लिए मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिये गये हैं। हादसे के शिकार ज्यादातर लोग मिल्ला और मागनल गांव के हैं जबकि एक मृतक फादोग गांव का है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 7, 2014, 19:16