Last Updated: Friday, January 10, 2014, 10:29

नई दिल्ली : उत्तर-पूर्व दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक स्थानीय गुंडे ने 18 वर्षीय एक लड़की का कथित रूप से अपहरण किया और दो दिनों तक उससे बलात्कार किया। पुलिस के मुताबिक लड़की को बंदूक का भय दिखाकर वसीर और उसकी महिला सहयोगी प्रवीण ने सोमवार की रात बंधक बनाया। उस वक्त वह नजदीक के दुकान पर गई थी।
उसके अभिभावकों ने खोजबीन के बाद सीलमपुर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी लड़की को एक झोपड़ी में ले गए और वहां दो दिनों तक बंधक बनाए रखा। इस दौरान वसीर ने उससे कई बार बलात्कार किए। उस पर गंभीर हमला भी किया गया। बाद में उसे आनंद विहार के पास फेंक दिया। उन्होंने उसे धमकी दी कि अगर उसने पुलिस में मामला दर्ज कराया तो पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 10, 2014, 10:29