Last Updated: Monday, October 28, 2013, 19:30
गढ़चिरौली : महाराष्ट्र में गढ़चिरौली जिले के जाम्बिया गट्टा जंगल में सोमवार को मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए।
पुलिस ने यहां बताया कि जिला पुलिस के सी-60 कमांडो इलाके में नक्सलविरोधी अभियान चला रहे थे, उसी दौरान नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया। कमांडो की जवाबी कार्रवाई में दो नक्सली मारे गए।
पुलिस के मुताबिक उनके शव बरामद कर लिए गए हैं । मुठभेड़ स्थल से कुछ हथियार एवं गोलाबारूद बरामद किए गए हैं।
आगे के तलाशी अभियान के लिए इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबल भेजे गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 28, 2013, 19:30