दिल्ली में इमारत ढहने से 2 लोगों की मौत

दिल्ली में इमारत ढहने से 2 लोगों की मौत

नई दिल्ली : उत्तर दिल्ली के सदर बाजार इलाके में रविवार दोपहर एक निर्माणाधीन बहुमंजिली इमारत ढहने से कम से कम दो लोग मारे गए और 11 जख्मी हो गए।

दिल्ली अग्नि सेवा के कर्मियों के मुताबिक, दोपहर 12:55 बजे इस घटना के बारे में फोन पर बताया गया जिसके बाद दमकल कर्मियों को मौके पर रवाना किया गया।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सिंधु पिल्लई ने कहा, ‘‘सदर बाजार के गली बरना इलाके में एक निर्माणाधीन बहुमंजिली इमारत ढह जाने की वजह से दो लोग मारे गए जबकि 11 जख्मी हो गए।’’ पिल्लई ने कहा कि एक शव तो मलबे से बाहर निकाला गया जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया।

उन्होंने कहा कि पुलिस और अग्निशमनकर्मी मौके पर बचाव अभियान संचालित कर रहे हैं । पुलिस को आशंका है कि मलबे में और लोग फंसे हो सकते हैं।

पिल्लई ने कहा कि चूंकि इमारत निर्माणाधीन थी तो ऐसे में ज्यादातर पीड़ित श्रमिक ही हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 1, 2014, 18:37

comments powered by Disqus