दो युवकों को पीटा, घसीटा और कराई निर्वस्त्र परेड

दो युवकों को पीटा, घसीटा और कराई निर्वस्त्र परेड

पणजी : एक चौंकाउ घटना में चोरी करने को लेकर दो युवकों पर स्थानीय लोगों द्वारा संदेह जताये जाने के बाद भीड़ ने उन्हें जमकर पीटा, घसीटा और उनसे निर्वस्त्र परेड करवाई।

यह घटना 21 मई को पणजी से 80 किलोमीटर दूर प्रसिद्ध कैब डे राम फोर्ट के करीब हुयी। लेकिन, यह मामला प्रकाश में तब आया जब घटना के दृश्यों का स्थानीय टीवी चैनलों पर प्रसारण हुआ जिसके बाद गोवा पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। दोनों अज्ञात युवकों के बारे में घटना के बाद से कुछ पता नहीं चला है। 30 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने दोनों को रस्सी से बांधकर मारा पीटा और सड़क पर घसीटा।

पुलिस ने दावा किया है कि उन्होंने चैनलों पर दिखाए गए दृश्यों का संज्ञान लिया है और दोषियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस निरीक्षक राम आसरे ने को बताया, भीड़ की अगुवाई कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है तथा कुछ समय में और भी पकड़े जाएंगे। उन्होंने बताया कि बर्बर हमले में शामिल लोगों की पहचान के लिए स्थानीय चैनलों पर प्रसारित वीडियो फुटेज को पुलिस ने हासिल कर लिया है।

सूत्रों के मुताबिक, घटना की शुरूआत तब हुयी जब कैब डे राम क्षेत्र के आसपास ग्रामीणों को संदेह हुआ कि ये युवक मोबाइल चोरी की घटना में संलिप्त हैं। दोनों युवकों की उम्र 25-26 के आसपास लगती है। चोरी के बारे में पूछे जाने के नाम पर ग्रामीणों ने उन्हें बुलाया और एक अलग जगह ले जाकर उनसे मार पीट की। भीड़ में से एक व्यक्ति ने तस्वीर खींची थी जिसे बाद में सोशल नेटवर्किंग बेबसाइट पर डाल दिया गया।

(एजेंसी)

First Published: Monday, June 2, 2014, 14:53

comments powered by Disqus