दिल्ली: मुफ्त पानी के कोटे से ज्यादा इस्तेमाल करने पर भरना होगा बिल

दिल्ली: मुफ्त पानी के कोटे से ज्यादा इस्तेमाल करने पर भरना होगा बिल

दिल्ली: मुफ्त पानी के कोटे से ज्यादा इस्तेमाल करने पर भरना होगा बिलगाजियाबाद : राजधानी दिल्ली में एक महीने में 20 हजार लीटर पानी तो मुफ्त मिलेगा लेकिन अगर आपने एक लीटर पानी भी ज्यादा इस्तेमाल किया तो 10 फीसदी बढ़े हुए दर के साथ आपको पूरे बिल का भुगतान करना होगा। दिल्ली का शासन संभालने के महज 48 घंटे के भीतर आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपना एक वादा पूरा करते हुए दिल्लीवासियों को रोजाना 667 लीटर मुफ्त पानी देने की घोषणा की है लेकिन साथ ही पानी के मूल्य में 10 प्रतिशत की वृद्धि भी कर दी है । मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की अध्यक्षता में एक घंटे तक चली बैठक के बाद दिल्ली जलबोर्ड के सीईओ विजय कुमार ने मीडिया को बताया कि यदि महीने में कोई व्यक्ति 20 हजार लीटर से ज्यादा पानी खर्च करता है तो उसे पानी के पूर्ण उपयोग का बिल भरना होगा ।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने बाद में बताया कि पानी के मूल्य में 10 प्रतिशत की वृद्धि की जा रही है । महीने में 20 हजार लीटर से ज्यादा पानी खर्च करने वालों को नए मूल्य पर पूरे पानी का बिल भरना होगा । अधिकारियों ने बताया कि घरेलू कनेक्शन, उद्योगों और थोक ग्राहकों पर भी यह बढ़ा हुआ मूल्य लागू होगा ।

आप के 18 सूत्री एजेंडे में शामिल मुफ्त पानी की यह योजना एक जनवरी से प्रभावी होगी । इससे तुरंत शहर के करीब नौ लाख घरों को लाभ होगा । इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगा जिनके घर में मीटर वाले कनेक्शन हैं।

दिल्ली जल बोर्ड के नवनियुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय कुमार ने संवाददाताओं को बताया, ‘मीटर कनेक्शन वाले सभी परिवारों को 1 जनवरी से 20 किलोलीटर (20 हजार लीटर) पानी मुफ्त मिलेगा । हम कोई अतिरिक्त शुल्क जैसे कि जल उपकर और सीवरेज शुल्क नहीं लगाएंगे ।’ हालांकि, उन्होंने कहा कि यदि उपभोक्ता 20 किलोलीटर से अधिक पानी की खपत करते हैं तो उन्हें पानी और अन्य शुल्क अदा करना होगा । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 31, 2013, 09:06

comments powered by Disqus