Last Updated: Saturday, November 23, 2013, 22:53
बनासकांठा (गुजरात) : गुजरात में बनासकांठा जिले के खतवा गांव के पास दो लोगों द्वारा 20 साल की एक युवती का अपहरण कर कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार की है जब युवती अपने घर लौट रही थी।
पुलिस के अनुसार पीड़ित द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उसका अपहरण कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों की पहचान विष्णुजी ठाकोर और हकाजी ठाकोर के रूप में हुयी है। पुलिस के अनुसार युवती की मेडिकल जांच करायी जा रही है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोनों फरार हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 23, 2013, 22:53