Last Updated: Thursday, October 17, 2013, 23:03
गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने गुरुवार को कहा कि 2014 के आने वाले लोकसभा चुनाव सांसद के तौर पर उनके अंतिम चुनाव होंगे, लेकिन वह विधानसभा चुनाव लड़ते रहेंगे। कांग्रेस के 77 वर्षीय वरिष्ठ नेता ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह मेरा अंतिम संसदीय चुनाव होगा। इस बार कांग्रेस पार्टी सीटों की रिकार्ड संख्या के साथ जीत दर्ज करेगी। मुझे उम्मीद है कि उसे (राज्य की) 14 में से 12 सीटें मिलेंगी।
हालांकि उन्होंने कहा कि वह आने वाले वषरें में विधानसभा चुनाव लड़ते रहेंगे। जमीयत-ए-उलेमा-ए-हिन्द के नेता मौलाना महमूद मदनी के हाल के बयान का जिक्र करते हुए गोगोई ने कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि मोदी के साथ उनकी सांठगांठ है, हालांकि इससे मोदी को कोई मदद नहीं मिलने वाली, बल्कि नुकसान ही होगा।
मदनी ने इस सप्ताह के शुरू में कहा था कि ‘तथाकथित’ धर्मनिरपेक्ष दल मुस्लिम मतदाताओं को डराने के लिए नरेन्द्र मोदी के नाम का हौव्वा न बनाएं। जेल से कैदियों के फरार होने की हाल की घटनाओं पर गोगोई ने कहा कि हम किसी तरह की सुरक्षा त्रुटि की जांच के लिए एक समिति बनाएंगे और वह नैदानिक उपाय सुझाएगी। इस वर्ष 9 सितंबर से 13 अक्तूबर के बीच में गुवाहाटी, सिलचर और करीमगंज में जेल से फरारी की सात घटनाएं हुईं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 17, 2013, 23:03