22 उम्मीदवारों ने हरियाणा से नामांकन दाखिल किए

22 उम्मीदवारों ने हरियाणा से नामांकन दाखिल किए

चंडीगढ़ : कांग्रेस के अरविंद शर्मा और जगबीर मलिक तथा भाजपा के रतनलाल कटारिया समेत आज 22 उम्मीदवारों ने राज्य की दस लोकसभा सीटों पर दस अप्रैल को होने वाले आम चुनाव के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत वालगाड ने यहां बताया कि इसके साथ ही अभी तक कुल 29 उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। हिसार और कुरूक्षेत्र से पांच-पांच नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। इसके बाद सोनीपत और करनाल से चार-चार, गुड़गांव से तीन और अंबाला, फरीदाबाद, रोहतक और सिरसा से दो-दो उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए हैं। भिवानी, महेंद्रगढ़ संसदीय सीट से अभी तक किसी उम्मीदवार ने पर्चा नहीं भरा है।

वलगाड ने बताया कि आज नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में पूर्व भाजपा सांसद रतन लाल कटारिया (अंबाला), कांग्रेस के वर्तमान सांसद अरविंद कुमार शर्मा और लोक परिवर्तन पार्टी के उम्मीदवार दुलीचंद (करनाल) तथा बसपा के छत्र सिंह (कुरूक्षेत्र) शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के उम्मीदवार शमशेर सिंह ने रोहतक से जबकि माकपा के रामकुमार ने सिरसा से और कांग्रेस के जगबीर मलिक ने सोनीपत से नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 19, 2014, 21:53

comments powered by Disqus