यूपी के आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से 22 मरे

यूपी के आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से 22 मरे

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश में आजमगढ जिले के मुबारकपुर क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से कम से कम 22 लोगों की मृत्यु हो गयी और सात अन्य गंभीर रूप से अस्वस्थ हैं। इस मामले में थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक अरविंद सेन ने बताया कि मुबारकपुर के आदमपुर, अतरडीहा, कौड़िया, अमिलो, चकिया, नराव तथा डिहवा समेत आठ गांव के लोगों ने कल देर रात कच्ची शराब पी थी जिसके बाद उनकी तबीयत खराब होने लगी। उनमें से अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि जहरीली शराब पीने वालों में से कुछ की घर में ही मृत्यु हो गयी, कुछ लोगों ने अस्पताल जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया और कुछ लोगों की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी। शराब पीने से गम्भीर रूप से बीमार करीब सात लोगों का उपचार किया जा रहा है।

हालांकि ग्रामीणों के मुताबिक जहरीली शराब पीने से अब तक 26 लोग मारे जा चुके हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में मुबारकपुर के थाना प्रभारी विश्वनाथ, बीट उपनिरीक्षक राजदेव यादव तथा चार पुलिस के कांस्टेबल को निलम्बित कर दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। उपचार के लिए भर्ती लोगों में से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई। मरने वालों संख्या बढ़ने की आशंका है। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 18, 2013, 19:22

comments powered by Disqus