कर्नाटक में मिनी ट्रक पलटा, 22 लोगों की मौत

कर्नाटक में मिनी ट्रक पलटा, 22 लोगों की मौत

बेलगाम (कर्नाटक) : कर्नाटक के बेलगाम शहर के नजदीक एक राजमार्ग पर एक मिनी-ट्रक के शनिवार सुबह पलट जाने से इसमें सवार 22 लोगों की मौत हो गई। बेलगाम के पुलिस अधीक्षक चंद्र गुप्ता ने बताया, `यह दुर्घटना सुबह 5.30 बजे उस वक्त हुई जब चालक के नियंत्रण खो देने पर मिनी ट्रक राजमार्ग स्थित चौराहे पर फुटपाथ से जा टकराया और पलट गया।`

बेलगाम बेंगलुरु से लगभग 500 किलोमीटर दूर है। मृतकों में नौ महिलाएं और पांच बच्चे भी शामिल हैं। गुप्ता ने कहा, `माल ढोने वाले इस वाहन में 35 लोग सवार थे, इसमें घायल हुए 12 लोगों को मुरगॉड के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।` मुरगॉड घटनास्थल हल्की चौराहे से पांच किलोमीटर दूर है। सभी यात्री यादगिर जिले के सुरपुर से सीमावर्ती पश्चिमोत्तर शहर सौंदती जा रहे थे।

गुप्ता ने कहा, `मृतकों में बड़ी उम्र के लोग श्रमिक थे जो फसलों की कटाई के लिए खेत में काम करने जा रहे थे। वे एक अवैध वाहन पर यात्रा कर रहे थे, क्योंकि बस के ऊंचे किराए की वजह से इसका खर्च वहन नहीं कर सकते थे।` पुलिस ने तेज एवं लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में चालक और वाहन मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

घटना में घायल हुए एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया, `जब वाहन फुटपाथ से टकराने और फिसलने के बाद पलटा, उस वक्त चालक ऊंघ रहा था और तेज गाड़ी चला रहा था।` (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 16, 2013, 14:51

comments powered by Disqus