Last Updated: Sunday, June 8, 2014, 23:56
शिमला/मंडी : हैदराबाद के इंजीनियरिंग के करीब 24 छात्रों के आज शाम मंडी से करीब 40 किलोमीटर दूर मनाली-कीरतपुर राजमार्ग पर थालोत के पास व्यास नदी में बहने की आशंका है। छात्र पर्यटकों के लिए हिमाचल प्रदेश का दौरा उस समय त्रासद हो गया जब नदी के किनारे पर तस्वीरें खींच रही छात्र और छात्राएं नदी में अचानक पानी बढ़ने से बह गए। नदी में पानी 126 मेगावाट लार्जी जलविद्युत परियोजना जलाशय से पानी छोड़ने के बाद बढ़ा।
शिमला में अधिकारियों के पास उपलब्ध सूचना के अनुसार 18 लड़के और छह लड़कियों के डूबने की आशंका है। जलाशय से पानी छोड़ने से नदी में पानी का प्रवाह अचानक बढ़ गया। छात्र इसकी चपेट में आ गए क्योंकि परियोजना अधिकारियों ने अप्रत्यक्ष रूप से बिना किसी चेतावनी के पानी छोड़ दिया था। घटना के बाद नाराज लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। लापता छात्रों की खोज के लिए व्यापक खोज अभियान शुरू किया गया है लेकिन अंधेरा होने के चलते कोई सफलता नहीं मिली।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, June 8, 2014, 23:19