Last Updated: Sunday, May 11, 2014, 21:46
मुंबई : मुंबई हवाई अड्डे की खुफिया इकाई (एआईयू) ने दुबई से आज यहां पहुंचे दो यात्रियों को गिरफ्तार किया और उनसे 6.5 करोड़ रूपये से ज्यादा मूल्य के 25 किलोग्राम सोना जब्त किया। एआईयू के अतिरिक्त आयुक्त मिलिंद लांजेवर ने दावा किया कि हवाई अड्डे से एक दिन में तस्करी के जब्त सोने की यह सबसे ज्यादा मात्रा है।
पहले मामले में दुबई से मस्कट होते हुए यहां पहुंचे मोहम्मद अबुबकर को एक-एक किलोग्राम सोने के 13 बिस्किट और दस तोला के दो बिस्किट के साथ गिरफ्तार किया। बरामद सोने की कीमत 3.39 करोड़ रूपये है।
दूसरे मामले में कर्मियों ने दुबई से यहां पहुंचे यात्री मावल किझिल असलम को गिरफ्तार कर उससे एक-एक किलोग्राम के सोने की 12 बिस्किट और दस-दस तोले के दो बिस्किट बरामद किए जिनकी कीमत 3.14 करोड़ रूपये है। लांजेवर ने कहा, ‘हमारी जांच से पता चलता है कि उनके काम करने का तरीका एक ही है और वे दुबई में एक ही आदमी के लिए काम कर रहे हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 11, 2014, 21:46