Last Updated: Thursday, April 24, 2014, 00:40
नई दिल्ली : दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के द्वारका इलाके में तेज रफ्तार एक ट्रक द्वारा टक्कर मारे जाने से बुधवार देर शाम एक बस में सवार सीआरपीएफ की तीन महिला कर्मियों की मौत हो गयी और कई अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा सुबह 6 बजकर 20 मिनट के करीब उस समय हुआ जब ये कर्मी झरोड़ा कलां शिविर से द्वारका शिविर की ओर जा रहे थे। हादसे में 18 कर्मी घायल हो गये। घायलों में से तीन कोमा में चले गये हैं और उनका आईसीयू में इलाज किया जा रहा है।
द्वारका सेक्टर -14 में नेशनल यूनिवर्सिटी के सामने सेक्टर-14 और सेक्टर-16 के बीच एक इंटरसेक्शन पर ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। बस चालक के बयान के मुताबिक, ट्रक ने बस में बाईं तरफ से टक्कर मारी और यह लगभग 50 मीटर तक ट्रक के साथ घिसटती चली गई ।
हादसे के तुरंत बाद पुलिस को फोन किया गया। इस बीच, नजदीक में गश्त कर रही एक पीसीआर वैन घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से निकाला और उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया।
इस हादसे में सहायक सब इंस्पेक्टर रामकला (45), हेड कांस्टेबल सीमा (38) और सरोज (40) की इलाज के दौरान मौत हो गयी जबकि 18 अन्य घायल हो गये। घायलों में से 16 महिला हैं। दो पुरूष, बस का चालक और कांस्टेबल भी हादसे में घायल हो गया है।
सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ के सभी कर्मी बल की 88वीं बटालियन से संबद्ध थे। वे द्वारका शिविर जा रहे थे और इसके बाद वह नयी दिल्ली इलाके में तैनाती के लिए जाते।
ट्रक का चालक घटनास्थल से भागने में कामयाब रहा। ट्रक का नंबर राजस्थान का है। ट्रक जब्त कर लिया गया है और द्वारका उत्तर पुलिस थाने में पुलिस ने बस चालक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि फरार चालक को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 24, 2014, 00:40