Last Updated: Monday, November 25, 2013, 11:31
आईजोल/अगरतला: मिजोरम विधानसभा चुनाव से पहले उग्रवादियों ने पश्चिमी जिले मामित से तीन लोगों का अपहरण कर लिया। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी। मिजोरम विधानसभा के लिए सोमवार को मतदान कराए जा रहे हैं।
नेशनल लिबरेशन फ्रंट आफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) के संदिग्ध उग्रवादियों ने त्रिपुरा-मिजोरम और बांग्लादेश सीमा पर स्थित मामित जिले के दंपरेंगपुई गांव से बंदूक की नोक पर तीन लोगों का शनिवार रात अपहरण कर लिया। एनएलएफटी के उग्रवादियों ने दिल्ली स्थित दूरसंचार कंपनी के अधिकारी दीप मंडल, उनका वाहन चला रहे मामित जिले के निवासी संगिलांथांगा और एक अन्य वाहन के चालक का अपहरण कर लिया।
इसकी सूचना मिलने पर सुरक्षा बल फौरन घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्हें बचाने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया। उग्रवादियों द्वारा किसी तरह की फिरौती की मांग अब तक नहीं की गई है, जो संभवत: उन्हें बंधक बना कर बांग्लादेश ले गए हैं। मुख्यमंत्री माणिक सरकार के मुताबिक, बांग्लादेश के अलग-अलग हिस्से में एनएलएफटी के 18 शिविर मौजूद हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 25, 2013, 11:31