600 फुट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची

600 फुट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची

भावनगर : भावनगर में उमराला तहसील के वदोद गांव में तीन साल की एक बच्ची खुला छोड़ दिए गए एक बोरवेल में गिर गई और अंदर फंस गई। भावनगर के कलेक्टर पी के सोलंकी ने बताया लड़की करीब 600 फुट गहरे बोरवेल में शाम चार बजे गिरी। वह 28 फुट की गहराई में फंसी हुई है। कल्पना नामक इस बच्ची के अभिभावक गांव में मजदूरी करते हैं।

सोलंकी ने बताया, बचाव दल आवश्यक उपकरण के साथ मौके पर पहुंच गया है। उप संभागीय मजिस्ट्रेट भी फायर ब्रिगेड के दलों और अन्य के साथ वहां हैं। उन्होंने बताया कि बच्ची का दम न घुटे इसके लिए ऑक्सीजन और अन्य चीजों की आपूर्ति की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 3, 2014, 09:10

comments powered by Disqus