Last Updated: Friday, March 21, 2014, 21:20
पटना : बिहार के करीब 90 फीसदी मौजूदा सांसद आगामी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर अपनी किस्मत आजमाएंगे। इनमें से ज्यादातर उन्हीं सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं, जिनपर उन्हें पिछली बार चुना गया था। विभिन्न राजनीतिक दलों की तरफ से जारी उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक, 15वीं लोकसभा में राज्य के 34 सांसदों को टिकट दिया गया है।
भाजपा से नाता तोड़ने के बाद जदयू ने अपने 20 मौजूदा सांसदों में से 12 को उनकी पुरानी सीट से ही टिकट दिया है। बहरहाल, जदयू के पांच सांसदों -विश्वमोहन कुमार (सुपौल), जय नारायण निषाद (मुजफ्फरपुर), पूर्णमासी राम (गोपालगंज-सुरक्षित), मुनाजिर हसन (बेगूसराय), भूदेव चौधरी (जुमई-सुरक्षित) को टिकट नहीं दिया गया। जदयू के एक अन्य नेता जगदीश शर्मा (जहानाबाद) को इस बार टिकट नहीं मिल सका क्योंकि उन्हें चारा घोटाले के मामले में दोषी पाए जाने के बाद संसद की सदस्यता के अयोग्य करार घोषित कर दिया गया है।
इस बीच, भाजपा ने अपने सभी 12 मौजूदा सांसदों को इस बार भी टिकट दिया है। भाजपा ने सीवान से निर्दलीय सांसद ओम प्रकाश यादव को पार्टी का टिकट दिया है। यादव भाजपा के चुनाव चिह्न पर सीवान से ही चुनाव लड़ेंगे। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी अपने पति की जगह सारण लोकसभा सीट से लड़ेंगी। चारा घोटाले में दोषी करार दिए जाने के बाद लालू को भी संसद सदस्यता के अयोग्य घोषित किया जा चुका है। कांग्रेस ने भी अपने दोनों मौजूदा सांसदों - मीरा कुमार (सासाराम-सुरक्षित) और मोहम्मद असरारूल हक (किशनगंज) को इन्हीं सीटों से फिर से टिकट दिया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 21, 2014, 21:20