मथुरा में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, एक घायल

मथुरा में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, एक घायल

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में आज रात हमलावरों ने कोसीकलां थाना क्षेत्र के महरौली गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी तथा एक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रविवार की मध्य रात्रि महरौली गांव में एक मकान पर हमला कर कुछ लोगों ने एक परिवार के चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया। हमले में पांचवा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी हालत नाजुक बताई जाती है। पुलिस मामले की तफ्तीश करने पहुंच गई है।

पुलिस का अनुमान है कि दो वर्ष पूर्व 15 अगस्त को गांव में दो व्यक्तियों टकला खुर्शीद व चुन्नू की हत्या हुई थी। उस मामले में नामजद किए गए पांच व्यक्तियों में से एक खालिद शनिवार को ही जमानत पर छूट कर आया था। आशंका जताई जा रही है कि प्रतिशोध के चलते ही खालिद तथा उसके घरवालों को मारा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 20, 2014, 10:30

comments powered by Disqus