Last Updated: Tuesday, March 25, 2014, 14:27
रांची: झारखंड के दो स्थानों पर मंगलवार सुबह हुए नक्सली हमले में चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।
एक अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने रांची से लगभग 70 किलोमीटर दूर खुंटी जिले के पोटाना जंगल में बारुदी सुरंग बिछा दिया था, जिस कारण इस स्थान पर गश्ती करने के दौरान तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
दूसरी घटना गढ़वा जिले की है जहां मंगलवार को नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। यह मुठभेड़ राज्य छत्तीसगढ़ से जुड़ी सीमावर्ती इलाके में हुई और तीन घंटे तक चली। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 25, 2014, 14:27