Last Updated: Wednesday, October 9, 2013, 08:41
अमृतसर : चौथे सिख गुरु रामदास की 479 वीं जयंती मनाने के लिए आज कई संगठन एकसाथ आए। प्रकृति का संरक्षण इसका विषय रखा गया।
एनजीओ ‘इको अमृतसर’ ने एसजीपीसी और अन्य के साथ मिलकर समारोह के हिस्से के तौर पर स्वयंसेवकों को कचरा इकट्ठा करने के लिए जुटाया।
इको अमृतसर के अध्यक्ष गुणबीर सिंह ने कहा, इस पवित्र शहर के संस्थापक को स्वच्छ, हरित और टिकाउ शहर सुनिश्चित करने से बड़ी कोई श्रद्धांजलि नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 9, 2013, 08:41