बिहार के नालंदा में 5 बम बरामद, 2 गिरफ्तार

बिहार के नालंदा में 5 बम बरामद, 2 गिरफ्तार

बिहारशरीफ : बिहार के नालंदा जिले में मुख्य मार्ग पर स्थित एक मकान से 5 बम बरामद किए गए हैं और इस सिलसिले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस दल ने नालंदा जिले की हिल्सा पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले एक मकान पर छापा मारा और वहां से 5 केन बमों वाला एक बैग बरामद किया।

दो लोगों को गिरफ्तार किए गए हैं और उनसे पूछताछ जारी है। डीएसपी ने यह भी कहा कि बम निरोधी दस्ते को पटना से बुलाया जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 7, 2013, 15:41

comments powered by Disqus