Last Updated: Saturday, January 18, 2014, 12:36
कोकराझार (असम) : असम के कोकराझार में एक अंतरराज्यीय बस पर एनडीएफबी उग्रवादियों की अंधाधुंध गोलीबारी में आज रात कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि एनडीएफबी उग्रवादियों ने कोकराझार जिले के सरफानगुरी पुलिस थाने के रामफालबील इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर रात में दस बजे एक बस पर हमला कर दिया। सूत्रों ने बताया कि उग्रवादियों ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से आ रही बस को रूकवाया। यह बस मेघालय में शिलांग की ओर जा रही थी। उग्रवादी बस पर अंधाधुंध गोलीबारी करने लगे जिससे पांच लोग मारे गए और दो अन्य गंभीर रूप से घालय हो गए।
पुलिस ने बताया कि उनके हमले के पीछे क्या कारण है यह अज्ञात है। घायलों को बोगाइगांव लोअर असम हॉस्पिटल में भेजा गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 18, 2014, 12:36