आंध्र प्रदेश वोल्वो बस हादसे में 5 की बची जान-5 people survived in Andhra Pradesh Volvo Bus accident

आंध्र प्रदेश वोल्वो बस हादसे में 5 की बची जान

आंध्र प्रदेश वोल्वो बस हादसे में 5 की बची जानहैदराबाद: आंध्र प्रदेश में बुधवार सुबह हुए भयानक सड़क हादसे में पांच लोग अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। इस हादसे में 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। बेंगलुरू से हैदराबाद आ रही एक निजी बस में आंध्र प्रदेश के महबूबनगर जिले में पालेम के नजदीक पुलिया से टकरा जाने के बाद बुधवार तड़के आग लग गई थी। इसमें घायल हुए पांच लोग श्रीकार (हैदराबाद), राजेश (हैदराबाद), जय सिंह (उत्तर प्रदेश) मजहर बाशा (बेंगलुरू) और जोगेश (बेंगलुरू) हैं।

पुलिस के अनुसार, घायलों का जिले के वानापर्ती स्थित एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना में चालक और सफाईकर्मी की भी जान बच गई है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 30, 2013, 11:23

comments powered by Disqus