Last Updated: Tuesday, November 5, 2013, 18:01
शिलांग : मेघालय के साउथ गारो हिल्स जिले के घने जंगल वाले इलाके में गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी (जीएनएलए) के संदिग्ध उग्रवादियों ने पांच पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी।
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि गासुपाड़ा ब्लॉक के बंगजकोना गांव में भारी हथियारों से लैस उग्रवादियों ने एक विचाराधीन कैदी को लेकर जा रहे पुलिस वाहन पर हमला कर उसमें सवार सभी पांच पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी।
पुलिस महानिरीक्षक (पश्चिमी रेंज) एच. नोंगप्लुह ने बताया, ‘‘भारी हथियारों से लैस उग्रवादियों के हमले में पांच पुलिसकर्मी मारे गए हैं।’’ उन्होंने कहा कि उग्रवादी एके सीरिज के तीन राइफल और एक कार्बाइन लेकर फरार हो गए।
गारो हिल्स क्षेत्र के संभाग मुख्यालय तुरा से एक कैदी को लेकर पुलिस का वाहन जिला मुख्यालय बघमारा जा रहा था। हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है कि कैदी भाग गया या फिर उग्रवादी उसे पकड़ ले गए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 5, 2013, 18:01