भूस्खलन में एक ही परिवार के 7 लोग दफन

भूस्खलन में एक ही परिवार के 7 लोग दफन

गुवाहाटी : दक्षिण असम के करीमगंज जिले में भूस्खलन से एक ही परिवार के सात सदस्य जिंदा दफन हो गये।

जिला उपायुक्त संजीव गोहैन बरूआ ने शनिवार को बताया कि भारी बारिश के कारण कल एक पहाड़ से गाद बहकर एक कच्चे घर पर जा गिरी जिससे सतगराकुल गांव के सात लोगों की मौत हो गई।

बरूआ ने बताया कि पीड़ितों की पहचान लुबेउद्दीन अली (35), उनकी पत्नी, तीन बेटियों और दो बेटों के रूप में हुई है।

यह गांव जिला मुख्यालय करीमगंज से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 10, 2014, 14:18

comments powered by Disqus