Last Updated: Monday, November 25, 2013, 00:08
राजमुंदरी (आंध्र प्रदेश) : पूर्वी गोदावरी जिले की कलेक्टर नीतू कुमारी प्रसाद ने रविवार को कहा कि जिले में चक्रवात से चार लोगों की जानें गईं तथा 96 गांवों के 70303 लोग प्रभावित हुए।
उन्होंने यहां एक बयान में कहा कि चक्रवात हेलेन से चार व्यक्तियों और 19 जानवरों की मौत हो गई जबकि 96 गांवों के 70303 लोग प्रभावित हुए।
उन्होंने कहा कि 994 . 26 लाख रूपये की फसल बर्बाद हो गई जबकि निचले इलाकों में रहने वाले 3300 लोगों को 17 राहत शिविरों में स्थानान्तरित किया गया।
इस बीच, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन आयुक्त ने कहा कि आंध्र प्रदेश 28 नवंबर को एक और चक्रवात ‘लहर’ का सामना करेगा। उन्होंने कहा कि चक्रवात के 28 नवंबर की शाम काकीनाडा बंदरगाह शहर में पहुंचने की संभावना है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 25, 2013, 00:08