Last Updated: Monday, May 12, 2014, 10:54
मुंबई : महाराष्ट्र में 84 वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा में कुल मिलाकर 812 पुलिस अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है जिनमें अकेले 52 सुरक्षाकर्मी केवल केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और उनकी विधायक बेटी की सुरक्षा में तैनात हैं। एक आरटीआई के जवाब में यह खुलासा हुआ है।
पुणे निवासी आरटीआई कार्यकर्ता विहार धुर्वे की ओर से दाखिल एक आरटीआई आवेदन में पूछा गया था कि महाराष्ट्र में राजनीतिक और गैर राजनीतिक वीआईपी लोगों की सुरक्षा में कुल कितने पुलिसकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
शिंदे और उनकी बेटी प्रणीति को जेडप्लस सुरक्षा मुहैया कराई गई है और कुल 52 सुरक्षाकर्मी उन दोनों की सुरक्षा में तैनात रहते हैं जबकि केंद्रीय गृह मंत्री की पत्नी उज्ज्वला शिंदे को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है और उनकी सुरक्षा में कुल 14 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। हालांकि प्रणीति ने कहा कि उनके परिवार को मुहैया कराई गई सुरक्षा ‘गैरजरूरी’ है और वे अपनी सुरक्षा को हटवाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमें प्रोटोकाल के अनुसार सुरक्षा उपलब्ध कराई जाती है, लेकिन हमने किसी प्रकार की सुरक्षा के लिए कहा नहीं था। हम तो बल्कि हमें मुहैया कराई गई सुरक्षा का इस्तेमाल भी नहीं करते हैं। मैंने राज्य के गृह मंत्री और पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर हमारी सुरक्षा हटाने को कहा है। हम चाहते हैं कि इसे बेहतर मकसद के लिए इस्तेमाल किया जाए। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 12, 2014, 10:54