Last Updated: Sunday, January 5, 2014, 08:55
कोहिमा : असम से लगे, नगालैंड के दीमापुर जिले में एक खड्ड से नौ शव मिले हैं जिनकी आंखों पर पट्टी बंधी है, हाथ पीछे बंधे हुए हैं और बेहद करीब से सर पर गोली मारी गई है। दीमापुर के पुलिस अधीक्षक वी जेड अंगामी ने बताया कि पुलिस को बीती रात चुकुकेडिमा के समीप एक के उपर एक रखे शव मिले। शवों को पॉलीथीन से ढक दिया गया था और उसके उपर कुछ बड़े पत्थर रखे थे। क्षतविक्षत अवस्था में मिले इन शवों में से एक की पहचान असम में बोकाजन से लापता करबी छात्र नेता के तौर पर हुई है। 8 अन्य शवों की पहचान की जानी है।
बोकाजन असम में करबी आंगलोंग जिले का एक शहर है और अंतरराज्यीय सीमा के करीब है। आशंका जताई जा रही है कि इन नौ लोगों को एक सप्ताह पहले मारा गया क्योंकि शव इतने सड़ चुके हैं कि पहचान नहीं आ रहे हैं। समीप से गुजर रहे कुछ मजदूरों ने दुग’ध आने पर पास जा कर देखा तो ढेर में से उन्हें एक पैर नजर आया। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। अंगामी ने इस आशंका को खारिज नहीं किया कि हत्या कहीं और करने के बाद शवों को यहां लाया गया होगा।
दीमापुर के एसडीपीओ रेलो ने बताया कि एक शव की पहचान करबी छात्र संघ की बोकाजन शाखा के सचिव हरलोंगबी इंगती के तौर पर हुई है। शव मिलने की सूचना पा कर दीमापुर से आए इंगती के भाई ने उसकी पहचान की। रेलो के मुताबिक, इंगती के परिजनों ने बोकाजन पुलिस थाने में एक जनवरी को उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह 28 दिसंबर से घर नहीं लौटा था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 5, 2014, 08:55