लखनऊ में होमगार्डस-पुलिस के बीच झड़प, लाठीचार्ज

लखनऊ में होमगार्डस-पुलिस के बीच झड़प, लाठीचार्ज

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समान वेतन व नियमितिकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे होमगार्डस के जवानों और पुलिस के बीच सोमवार को जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया, आंसू गैस के गोले छोड़े और रबर की गोलियां भी चलाई। उग्र होमगार्ड के जवानों ने कई वाहन भी तोड़ डाले। संघर्ष में कई होमगार्डस और पुलिस के जवान घायल हो गए। राजधानी स्थित झूले लाल पार्क में नियमितिकरण को लेकर प्रदर्शन कर रहे होमगार्ड दोपहर होते-होते इतने उग्र हो गए कि उनके सामने पुलिस भी पस्त नजर आई। होमगार्डो ने न सिर्फ रोडवेज की बसों में तोड़फोड़ की बल्कि सड़कों पर उतरकर रास्ता भी जाम कर दिया। डालीगंज पुल पर सबसे बुरा हाल रहा।

हालात इतने बेकाबू हो गए कि पुलिस भी हार मानने लगी और मौके से भाग निकली। हालांकि कुछ ही समय बाद भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। माहौल को नियंत्रित करने के लिए उन्होंने पार्क में मौजूद करीब दो-तीन हजार होमगार्डस पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस छोड़े। यही नहीं उन्होंने होमगार्डो को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा भी।

दोनों तरफ से पथराव भी किए गए जिसमें होमगार्डो और पुलिस दोनों ही ओर से कुल 20 लोग बुरी तरह घायल हो गए। दो रोडवेज बसों के अलावा गुस्साए होमगार्डो ने एक निजी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

होमगार्डो का कहना है कि उनके यूनियन के अध्यक्ष को सरकार ने नजरबंद कर रखा है जिन्हें जल्दी से जल्दी मुक्त किया जाए, नहीं तो जलियावाला बाग कांड दोहराया जाएगा। पार्क के अलावा रमाबाई मैदान में भी होमगार्डो का प्रदशर्न जारी है, जहां भारी संख्या में पुलिस मौजूद है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 21, 2013, 18:09

comments powered by Disqus