एक नौकर के नाम नेता ने छोड़ी 600 करोड़ की संपत्ति

एक नौकर के नाम नेता ने छोड़ी 600 करोड़ की संपत्ति

एक नौकर के नाम नेता ने छोड़ी 600 करोड़ की संपत्तिज़ी मीडिया ब्यूरो

राजकोट: दो कहावतें एक व्यक्ति पर पूरी तरह लागू होती है, भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़के देता है और दूसरा सेवा के बदले मेवा मिलता है। गुजरात के राजकोट में एक कांग्रेसी नेता ने अपने नौकर को 40 साल की सेवा की एवज में 600 करोड़ की संपत्ति दे दी। इस शख्स ने मरने से पहले अपनी वसीयत में 600 करोड़ की चल-चल संपत्ति अपने नौकर के नाम कर दी।

गजराज सिंह जडेजा नाम के इस शख्स की मौत 2013 में हो गई थी। जडेजा ने अपनी वसीयत में अपनी पूरी दौलत 40 साल से काम कर रहे अपने नौकर वीनू भाई के नाम कर दी। कांग्रेस के नेता रहे गजराज ने अपने नौकर विनुभाई को संपत्ति का वारिस बनाया। उन्हें कोई संतान नहीं थी। गजराज लोधिका तहसील के वीरवा गांव के रहने वाले थे।

गजराज के फैसले से उनके रिश्तेदार बेहद नाखुश और हैरत में हैं। आरोप है कि रिश्तेदारों ने नौकर और उसके परिवार को बंधक बना लिया। पुलिस ने इनके चंगुल से नौकर और उसके परिवार को निकाला।

First Published: Tuesday, January 14, 2014, 23:31

comments powered by Disqus