घायल ने तड़पकर दम तोड़ दिया लेकिन लोग प्याज लूटते रहे

घायल ने तड़पकर दम तोड़ दिया लेकिन लोग प्याज लूटते रहे

घायल ने तड़पकर दम तोड़ दिया लेकिन लोग प्याज लूटते रहेकोडरमा (झारखंड): पटना-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोडरमा में गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से प्याज लूटने में मशगूल लोगों ने दुर्घटना में घायल व्यक्ति की कोई मदद नहीं की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रांची जा रहे प्याज लदे ट्रक की कोडरमा के लक्खीबागी गांव में आटो रिक्शा से टक्कर हो गयी, जिससे वह पलट गया और आटो पर सवार एक यात्री घायल होकर नीचे दब गया।

उन्होंने बताया कि गांव के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन वे सड़क पर बिखरे प्याज को लूटने लगे और देखते ही देखते दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का ज्यादातर प्याज लूट लिया। लोगों ने प्याज बड़ी सफाई से बटोर लिया और घायल की किसी कोई सुध नहीं ली।

पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर जब तक आटो के नीचे दबे घायल व्यक्ति को बाहर निकाला उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी 42 वर्षीय इकबाल मोहम्मद के रूप में की गयी है। पुलिस अब तक लूटपाट में शामिल किसी व्यक्ति को भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 11, 2013, 22:48

comments powered by Disqus