Last Updated: Tuesday, December 24, 2013, 16:39
भोपाल: एक युवक ने अपने दोस्त की पत्नी को शीतल पेय में नशे की दवा मिलाकर पिलाने के बाद उससे बलात्कार किया और उसका वीडियो बना लिया। महिला की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। घटना गत चार अगस्त को उस वक्त घटी, जब महिला अपने पति से तलाक लेने जिला अदालत पहुंची थी और पति के एक दोस्त ने उसे यह कहकर कि वह आसानी से उसका तलाक करा देगा, अपनी कार में बिठा लिया।
पति के दोस्त ने चिनार पार्क ले जाकर महिला को शीतल पेय में नशे की गोलियां मिलाकर पिला दिया और जब वह बेसुध हो गई तो उससे बलात्कार किया और वीडियो बना लिया, जिसे सार्वजनिक करने की धमकी देकर वह उसे ब्लेकमेल करने लगा तथा उससे दो लाख रुपए भी ऐंठ लिए।
पुलिस के अनुसार 26 वर्षीय यह महिला देवकी नगर, करोंद में रहती है। वह गत चार अगस्त को पति के खिलाफ जिला न्यायालय में तलाकनामा पेश करने गई थी। तभी न्यायालय में उसके पति का दोस्त बरखेड़ा बाजार, सीहोर निवासी नवीन शर्मा मिला, जिसने उससे कहा कि तुम मेरी कार में बैठ जाओ मैं आसानी से पति से तलाक करा दूंगा।
पुलिस में दर्ज शिकायत में महिला ने कहा है कि वह नवीन की कार में बैठ गई, जिसे लेकर वह चिनार पार्क पहुंचा, जहां उसने उसे कोई शीतल पेय पीने का दिया, जिसे पीते ही वह बेहोश हो गई। जब वह होश में आई तो उसके कपड़े अस्त-व्यस्त मिले। उसने इस बारे में नवीन से बात की, तो उसने कहा कि चुपचाप रहना, मैंने तुम्हारा वीडियो बना लिया है और यदि किसी को बताया तो मैं इसे सार्वजनिक कर दूंगा। इसके बाद नवीन इस महिला के घर में एक कमरा किराए से लेकर रहने लगा और उसे ब्लैकमेल कर लगातार बलात्कार करने लगा एवं उससे दो लाख रूपये भी ऐंठ लिए। इससे परेशान होकर महिला गत शनिवार एमपी नगर पुलिस थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने नवीन के खिलाफ बलात्कार सहित कई अन्य आपराधिक धाराओं तथा नवीन के भाई संतोष शर्मा के खिलाफ ब्लैकमेल एवं जान से मारने की धमकी देने के मामले में प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश शुरु कर दी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 24, 2013, 15:20