Last Updated: Thursday, March 27, 2014, 15:13
हिसार: हिसार संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संपत सिंह के साथ आए कांग्रेस के उकलाना से विधायक नरेश सेलवाल को एक युवक ने यहां कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि यह घटना कल घटी जब कुछ युवकों के साथ एक सरपंच शमशेर सिंह का काला नाम का पुत्र विधायक को माला पहना रहा था। उन्होंने कहा कि उसने माला एक तरफ फेंक कर उन्हें थप्पड़ मार दिया।
इसके बाद वहां उपस्थित लोगों ने युवक की पिटायी कर दी लेकिन सेलवाल ने उसे माफ करने की घोषणा की। सूत्रों ने बताया कि युवक अपने गांव के लिए विकास निधि से कोष नहीं जारी किये जाने पर विधायक से नाखुश बताया जाता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 27, 2014, 15:13