विधानसभा में आदर्श जांच रिपोर्ट पेश करेंगे: महाराष्ट्र सरकार

विधानसभा में आदर्श जांच रिपोर्ट पेश करेंगे: महाराष्ट्र सरकार

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने बंबई उच्च न्यायालय को आज बताया कि वह विधानसभा के मौजूदा सत्र में आदर्श जांच आयोग की रिपोर्ट पेश करेगी। सहायक सरकारी अधिवक्ता जी डब्ल्यू मट्टोस ने न्यायमूर्ति वी एम कानाडे और न्यायमूर्ति एम एस सोनक की एक खंडपीठ को बताया कि नागपुर में विधानसभा सत्र के दौरान रिपोर्ट पेश की जाएगी।

ज्ञातव्य है कि भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने अदालत में याचिका दायर करके मांग की थी कि रिपोर्ट को विधानसभा के समक्ष पेश करने के संबंध में सरकार को निर्देश दिया जाए।

सरकार ने कल इस आधार पर याचिका खारिज करने की मांग की थी कि कमीशन ऑफ इंक्वायरी एक्ट की धारा 3 (4) के तहत राज्य सरकार के लिए रिपोर्ट को सदन में पेश करना अनिवार्य नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 10, 2013, 14:22

comments powered by Disqus