ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: फिल्मी नायक नहीं रियल नायक (अरविंद केजरीवाल) आज दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। केजरीवाल ने भारतीय राजनीति में फिल्मी हीरो की तरह प्रवेश किया और जनता का नायक बन बैठा। देश की राजनीति के इतिहास में एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। विधानसभा चुनावों में देश की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस की नींव हिला देने वाली आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल (45) ने आज (शनिवार को) दिल्ली के 7वें मुख्यमंत्री पद की शपथ रामलीला मैदान में ली।
**सभी विभाग के सचिव बदले गए
*पीएम मनमोहन सिंह ने फोनकर केजरीवाल को बधाई दी
* हनुमान रोड पर आम आदमी पार्टी का दफ्तर
* केजरीवाल आज पार्टी दफ्तर में रुकेंगे
*एक से सात जनवरी तक चलेगा विधानसभा सत्र
*दिल्ली के मंत्री लाल बत्ती का इस्तेमाल नहीं करेंगे।
*आज शाम फिर कैबिनेट की बैठक होगी
*सचिवालय से सेक्यूरिटी को बाहर निकाला गया।
*मैं आज री आईजीएल अधिकारियों से मिलूंगा- केजरीवाल
*मैं आज ट्रांसपोर्ट अधिकारियों से मिलूंगा-केजरीवाल
*मैं आज बिजली अधिकारियों से मिलूंगा-केजरीवाल
* केजरीवाल ने मंत्रालय संभालते ही काम शुरू किया
*सत्येन्द्र जैन को स्वास्थ्य एवं उद्योग विभाग सौंपे गये।
*सौरभ भारद्वाज बने परिवहन एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री
*राखी बिड़ला को सामाजिक कल्याण तथा महिला एवं बाल विकास विभाग
*गिरीश सोनी को श्रम तथा अनुसूचित जाति, जनजाति विभाग सौंपे गये।
*सोमनाथ भारती को प्रशासनिक सुधार, कानून, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग दिये गये।
*मनीष सिसोदिया को शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, शहरी विकास, स्थानीय निकाय तथा भूमि एवं भवन विभागों की जिम्मेदारी दी गई।
*दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल अपने पास गृह, वित्त, सतर्कता, बिजली, योजना एवं सेवा विभाग रखेंगे।
* टीम केजरीवाल ने कार्यभार संभाला
* राजघाट से सीधे दिल्ली सचिवालय पहुंचे दिल्ली के नए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
* शपथ लेने के बाद केजरीवाल राजघाट पहुंचे, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
*अंत में केजरीवाल ने गाया पार्टी का गाना, 'इंसान से इंसान का हो भाईचारा यही पैगाम है हमारा।'
* अन्ना हजारे ने अरविन्द केजरीवाल तथा अन्य को दिल्ली में सरकार बनाने के लिए बधाई दी।
*यदि सरकारी कार्यालय में कोई रिश्वत मांगता है तो हमें शिकायत करना और हम उन्हें रंगे हाथ पकड़ेंगे : केजरीवाल
* कमस खाइए न अपनी जिंदगी में ना रिश्वत लूंगा ना दूंगा-केजरीवाल
* एक सप्ताह के भीतर विश्वासमत हासिल करना है, सरकार गिरेगी तो फिर जनता के पास गाएंगे।
*हर्षवर्धन जी बहुत अच्छे इंसान हैं- केजरीवाल
*पांच सालों में देश सोने चिड़िया बनेगा-केजरीवाल
*जनता की बढ़ी हुई आशाओं से डर लगता है-केजरीवाल
*राजनीति में पैसा कमाने के लिए नहीं आए हैं-केजरीवाल
*सेवा भाव को सबसे उपर रखना-केजरीवाल
*सत्ता पाने पर घमंड नहीं आना चाहिए-केजरीवाल
*हम जानते हैं सच्चाई का रास्ता कांटों भरा होता है-केजरीवाल
*मुझे लोग अफसरशाही से सर्तक रहने के को कहते हैं लेकिन इमानदार अफसर भी बहुत हैं-केजरीवाल
* हम दूसरी पार्टियों का घमंड तोड़ने आए हैं-केजरीवाल
*अन्ना राजनीति को कीचड़ कहते थे-केजरीवाल
*हमने लड़ाई में अपनी साथी संतोष कोली को खो दिया है-केजरीवाल
*अन्ना को समझता था कीचड़ में उतरना पड़ेगा-केजरीवाल
*अन्ना राजनीति को कीचड़ कहते थे-केजरीवाल
*भगवान, अल्लाह का शुक्रयदा करता हूं-केजरीवाल
*एक साथ मिलकर सरकार चलाएंगे-केजरीवाल
*सरकार दिल्ली की जनता चलाएगी-केजरीवाल
*अभी बहुत लंबी लड़ाई लड़नी है-केजरीवाल
*आज ऐतिहासिक दिन है-केजरीवाल
* दिल्ली का हर नागरिक मुख्यमंत्री है-केजरीवाल
*ईमानदारी से राजनीति की जा सकती है, और ईमानदारी से चुनाव जीते जाते हैं-केजरीवाल
*मैंने नहीं आम आदमी ने ली शपथ-केजरीवाल
* दिल्ली के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ लेने के बाद केजरीवाल जनता को संबोधित कर रहे हैं।
* केजरीवाल समेत कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया
*सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली
*गिरीश सोनी ने दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली
*राखी बिड़ला ने दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली
*सतेंद्र जैन ने दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली
*सोमनाथ भारती ने दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली
*मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली
*उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिलाई शपथ
*अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
* शपथ दिलाने की प्रक्रिया शुरू
* केजरीवाल के साथ सभी कैबिनेट मेंबर भी मंच पर पहुंचे
*केजरीवाल उपराज्यपाल नजीब जंग के साथ मंच पर पहुंचे
* टीम केजरीवाल उपराज्यपाल नजीब जंग के साथ रामलीला मैदान में
* रामलीला मैदान लोगों की भारी भीड़
* 12 बजे लेंगे सीएम पद की शपथ
*केजरीवाल शपथ लेने के लिए रामलीला मैदान पहु्ंचे
* बाराखंभा से रामलीला मैदान के लिए निकले केजरीवाल
*भाजपा के विधायक भी केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे
* शपथ ग्रहण में हिस्सा लेने बीजेपी के नेता और बीजेपी से सीएम उम्मीदवार रहे हर्षवर्धन भी पहुंचे
* केजरीवाल गेट नंबर-2 से निकले
*बाराखंभा मेट्रो स्टेशन से खुली जीप में जाएंगे केजरीवाल
* बाराखंभा मेट्रो स्टेशन से निकले केजरीवाल
* बाराखंभा तक मेट्रो से जाएंगे केजरीवाल
*शपथ के बाद राजघाट जाएंगे केजरीवाल
* रामलीला मैदान में लोगों का पहुंचना जारी
*स्पेशल मेट्रो ट्रेन से जा रहे हैं केजरीवाल
*कौशांबी मेट्रो स्टेशन पर सवार हो चुके हैं केजरीवाल
*मेट्रो ट्रेन पर चढ़ने वाले हैं केजरीवाल
* केजरीवाल कौशांबी मेट्रो स्टेशन पहुंचे
*ये आजादी की दूसरी लड़ाई है- केजरीवाल
* अन्ना हमारे लिए खास है- केजरीवाल
* अरविंद केजरीवाल शपथ ग्रहण के लिए घर से निकले।
*केजरीवाल के मेट्रो सफर के मद्देनजर कौशांबी स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी की गई
* तबीयत ठीक नहीं होने के चलते नहीं आ सका-अन्ना
* आप के साथियों को मेरा आशीर्वाद-अन्ना
* सीएम बनने के लिए मेरी शुभकामनाएं-अन्ना
* अन्ना ने केजरीवल को बधाई मेल भेजा
* थोड़ी देर में केजरीवाल शपथ ग्रहण के लिए रवाना होंगे।
* केजरीवाल के अलावे सभी 'आप' विधायक भी मेट्रो से शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचेंगे।
*केजरीवाल शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने के लिए वह कौशांबी से मेट्रो पकड़ेंगे।
*दिल्ली के बाहर से भी लोग रामलीला पहुंचे रहे हैं।
*सुबह से ही लोग रामलीला मैदान में पहुंचने लगे हैं।
*शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।
* हम वीआईपी संस्कृति खत्म करने के लिए सार्वजनिक परिवहन सेवा का इस्तेमाल करेंगे-मनीष सिसौदिया
* मेरा परिवार भी लोगों के बीच बैठेगा- केजरीवाल
*केजरीवाल ने खुद ट्वीट करके कहा है कि 'इस समारोह के लिए किसी पास की जरूरत नहीं है। सभी का स्वागत है।
*मुख्यमंत्री, मंत्री और 'आप' विधायकों ने नए कपड़े नहीं सिलवाए हैं। रोज जैसे कपड़े ही पहनेंगे।
*विधायक लाल बत्ती की गाडिय़ों के काफिले में नहीं बल्कि मेट्रो में सवार होकर आम लोगों की तरह समारोह स्थल पहुंचेंगे।
*शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए एंट्री पास की जरूरत नहीं है
...................................................................
2006 में मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित होने वाले केजरीवाल ने कहा है कि वे और शपथ लेने वाले मंत्री मेट्रो से समारोह स्थल जाएंगे। शपथ लेने वाले संभावित मंत्रियों में पूर्व पत्रकार मनीष सिसोदिया (41), राखी बिरला (26), पूर्व वकील सौरभ भारद्वाज (34), सोमनाथ भारती (39), सत्येंद्र जैन (49) और गिरीश सोनी (49) हैं। राखी देश की सबसे युवा मंत्रियों में से एक होंगी। केजरीवाल को दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग शपथ दिलाएंगे। माना जा रहा है कि इस समारोह में हजारों लोग शिरकत करेंगे। केजरीवाल से दिल्ली वासियों को को बहुत अपेक्षाएं हैं। केजरीवाल ने शपथ लेने के 15 दिनों में जन लोकपाल बिल पास करने, बिजली की दरों को आधा करने और 700 लीटर पानी रोज मुफ्त देने का वादा किया है।
पिछले छह दशकों में कई एतिहासिक राजनीतिक रैलियों का गवाह रहे पुरानी और नई दिल्ली के बीच यह रामलीला मैदान में समाजसेवा के लिए शुरू हुआ आंदोलन सत्ता तक पहुंचा। एक ऐसा आंदोलन जिसकी धमक न केवल भारत बल्कि विदेश तक में सुनाई दी। साल 2011 में अन्ना हजारे ने रामलीला मैदान में भ्रष्टाचार के खिलाफ 12 दिन तक आंदोलन किया। जनलोकपाल बिल की मांग के लिए अन्ना और केजरीवाल साथ-साथ थे। लेकिन पिछले साल आम आदमी पार्टी बनाने पर केजरीवाल से अन्ना अलग हो गए।
दिल्ली में आप की सरकार शनिवार को बनने जा रही है लेकिन इसके भविष्य को लेकर `आप` भी आश्वस्त नहीं है। `आप` को सरकार बनने से पहले ही उसके गिरने का डर सता रहा है। `आप` नेता मनीष सिसोदिया ने आशंका जताई, कांग्रेस सरकार गिरा देगी। मनीष ने कहा, मुझे लगता है कि हम बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे।
उधर दिल्ली में कांग्रेस के आठ विधायकों के समर्थन से आम आदमी पार्टी की सरकार शनिवार को बनने जा रही है। लेकिन सरकार के शपथ ग्रहण की पूर्व संध्या पर ज़ी मीडिया ने अफने स्टिंग ऑपरेशन `ऑपरेशन सरकार` में कुछ ऐसे चौंकाने वाले खुलासे किए हैं जो दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी की आंखें खोल देने वाली है। दिल्ली में कांग्रेस के 8 विधायकों में से 5 विधायक ज़ी मीडिया के स्टिंग ऑपरेशन में बुरी तरह से फंस गए और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को दिए जाने वाले समर्थन के पीछे की पोल खोल दी।
First Published: Saturday, December 28, 2013, 09:38