आम आदमी पार्टी में टिकट को लेकर छिड़ा घमासान, आप नेता कुमार विश्‍वास और शाजिया इल्‍मी ने जताई नाराजगी

आम आदमी पार्टी में टिकट को लेकर छिड़ा घमासान, आप नेता कुमार विश्‍वास और शाजिया इल्‍मी ने जताई नाराजगी

आम आदमी पार्टी में टिकट को लेकर छिड़ा घमासान, आप नेता कुमार विश्‍वास और शाजिया इल्‍मी ने जताई नाराजगीज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी में टिकट के बंटवारे को लेकर घमासान छिड़ गया है। अरविंद केजरीवाल के दो सिपहसालार यानी आप नेता कुमार विश्‍वास और शाजिया इल्‍मी बागी हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, कुमार विश्‍वास और शाजिया इल्‍मी टिकट के बंटवारे को लेकर खासे नाराज हैं। इन दोनों नेताओं ने ट्वीट के जरिये अपने गुस्‍से को इजहार किया है। इससे साफ है कि आम आदमी पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर झगड़ा बढ़ गया है।

कुमार विश्वास ने सोमवार को ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, `चढ़ती नदी में नाले गिरेंगे तो आस्थावान स्नान से भी डरेगा, आचमन तो भूल ही जाओ`। कुमार कुछ लोगों को पार्टी की ओर से टिकट दिए जाने से खासे नाराज हैं। गौर हो कि कुमार विश्वास राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से चुनाव मैदान में हैं। नाराजगी की खबर मीडिया में आने के बाद मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया और उन्होंने लिखा कि मोदी पर सीधे हमले करने के बाद कुछ रिश्ते नए रूप में सामने आ रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका इशारा कुमार विश्वास की तरफ था। कुमार एक कवि सम्मेलन के दौरान सार्वजनिक रूप से नरेंद्र मोदी की तारीफ कर चुके हैं।

आप नेता शाजिया इल्मी ने सभी अटकलों पर विराम लगाने की मांग करते हुए कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ रही हैं। शाजिया ने ट्वीट किया कि मैं रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ रही हूं। मैंने इस पर कभी सहमति नहीं जताई। मैं पिछले दो महीनों से इससे इंकार कर रही हूं। इस तरह की अटकलें थीं कि शाजिया रायबरेली से सोनिया के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। शाजिया दिल्ली विधानसभा में आरके पुरम सीट से खड़ी हुई थीं, लेकिन वह बेहद कम अंतर से हार गई थीं।

First Published: Wednesday, March 12, 2014, 09:42

comments powered by Disqus