AAP के कार्यालय पर हमला: हिंदू रक्षा दल के नेता गिरफ्तार

AAP के कार्यालय पर हमला: हिंदू रक्षा दल के नेता गिरफ्तार

AAP के कार्यालय पर हमला: हिंदू रक्षा दल के नेता गिरफ्तारगाजियाबाद: आम आदमी पार्टी के यहां कौशांबी स्थित कार्यालय पर हमले के कुछ घंटे बाद गाजियाबाद पुलिस ने हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय संयोजक को इस सिलसिले में साहिबाबाद इलाके से गिरफ्तार कर लिया। हिंदू रक्षा दल के संयोजक पिंकी चौधरी को गिरफ्तार करने के अलावा पुलिस ने घटना के सिलसिले में एक और व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है।

पुलिस उप अधीक्षक राव विजय सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘हमने आप के कार्यालय पर हमले के सिलसिले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस दूसरे आरोपी को पहचानने के लिए पार्टी कार्यालय में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। उसे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।’’ आज हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के कौशांबी स्थित कार्यालय पर हमला किया। हिंदू रक्षा दल के करीब 40 कार्यकर्ता आप कार्यालय के बाहर जमा हुए और वहां रखे गमले तोड़ दिए तथा दीवारों पर लगे पोस्टर फाड़ डाले। हमले में कांच के कुछ दरवाजों को भी तोड़ डाला गया।

गिरफ्तारी के बाद चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम आप के नेता प्रशांत भूषण द्वारा कश्मीर के बारे में की गई टिप्पणी के खिलाफ हैं। बटला हाउस मुठभेड़ पर केजरीवाल की टिप्पणी भी हमले की एक वजह है।’ भूषण ने हाल ही में कहा था कि कश्मीर घाटी में सुरक्षा से जुड़े खतरों से निपटने के लिए सेना की तैनाती के संबंध में फैसला लेने के लिए जनमत संग्रह कराया जाना चाहिए।चौधरी ने आरोप लगाया कि एक अन्य आप नेता ने हिंदू देवताओं के खिलाफ टिप्पणियां कीं, जो उन्हें कतई बर्दाश्त नहीं हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 8, 2014, 17:38

comments powered by Disqus