तेल क्षेत्र मुद्दे पर चुनाव आयोग पहुंची आम आदमी पार्टी

तेल क्षेत्र मुद्दे पर चुनाव आयोग पहुंची आम आदमी पार्टी

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को चुनाव आयोग का रुख कर अर्जी दी कि वह सरकार को एस्सार ग्रुप को एक तेल क्षेत्र देने का फैसला करने से रोके क्योंकि यदि सरकार ने ऐसा फैसला किया तो यह एक बड़ा नीतिगत निर्णय होगा और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा।

‘आप’ के वरिष्ठ नेता प्रशांत भूषण ने चुनाव आयोग से की गई एक शिकायत में कहा कि आचार संहिता लागू होने के बावजूद एक तेल क्षेत्र को चुनावी मौसम में थाली में परोसकर एस्सार ग्रुप को देने की कोशिश की जा रही है। यह वह तेल क्षेत्र है जिसकी नीलामी 21 साल पहले 1993 में आयोजित की गई थी पर आज तक यह नीलामी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है।

प्रशांत ने कहा कि चुनाव आयोग को सरकार को ऐसा कोई भी फैसला करने से रोकना चाहिए क्योंकि यह एक बड़ा नीतिगत निर्णय होगा और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा जिसे भ्रष्ट गतिविधि माना जाएगा। वरिष्ठ वकील ने कल आरोप लगाया था कि सरकार ‘रत्ना’ नाम का एक विकसित मध्यम आकार का तेल क्षेत्र, जो मुंबई तट के पास है, एस्सार ग्रुप को देने की योजना बना रही है।

प्रशांत ने कहा कि पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने एक कैबिनेट नोट भेजकर तेल क्षेत्र एस्सार को देने के लिए कहा था । करीब 21 साल पहले जिस लागत पर तेल क्षेत्र दिया गया था उसी दर पर ग्रुप को यह क्षेत्र देने की सिफारिश की गई जबकि तेल क्षेत्र की लागत इतने सालों में कई गुना बढ़ चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 17, 2014, 19:45

comments powered by Disqus