Last Updated: Tuesday, December 24, 2013, 15:37
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि पार्टी बुधवार को अपने मंत्रियों के नाम घोषित करेगी। सिसोदिया ने मीडिया से कहा कि नामों की घोषणा बुधवार की जाएगी। यह शपथ ग्रहण समारोह के पहले कर दी जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह की तिथि अभी निश्चित नहीं है। आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह और उनके मंत्री रामलीला मैदान पर शपथ ग्रहण करेंगे।
गौर हो कि आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल अपनी कैबिनेट का गठन करने की तैयारी में है तो दूसरी ओर कुछ नामों को लेकर अटकलें चल रही हैं। मनीष सिसोदिया और विनोद कुमार बिन्नी का नाम मंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे है। केजरीवाल के विश्वसनीय सहयोगी सिसोदिया जनलोकपाल आंदोलन से चर्चा में आए और आप के संस्थापकों में से एक हैं। पत्रकार से सामाजिक कार्यकर्ता और फिर नेता बने 41 वर्षीय सिसोदिया ने पूर्वी दिल्ली की पटपड़गंज सीट से भाजपा के नकुल भारद्वाज को 11,000 से अधिक मतों से अंतर से हराया।
लक्ष्मीनगर से शीला सरकार के कद्दावर मंत्री अशोक कुमार वालिया को हराने वाले बिन्नी को भी केजरीवाल कैबिनेट में स्थान दे सकते हैं। मंत्री बनने वालों में सौरभ भारद्वाज, राखी बिड़ला, वदंना कुमारी, सोमनाथ भारती और जरनैल सिंह का नाम भी चल रहा है।
First Published: Tuesday, December 24, 2013, 15:37