Last Updated: Saturday, June 7, 2014, 19:14
नई दिल्ली : आप आदमी पार्टी (आप) ने राजधानी दिल्ली में प्रचंड गर्मी के समय बिजली संकट को लेकर आज भाजपा पर हमला किया और कहा कि वह इस स्थिति के लिए जवाबदेह है।
आप नेता अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, दिल्ली में भारी बिजली कटौती। भाजपा को जरूरत है कि वह स्पष्टीकरण दे और तत्काल कदम उठाये। भाजपा का उपहास उड़ाते हुए आप के आशुतोष ने दिल्ली में ऐसे में लगातार बिजली कटौती का मुद्दा उठाया जब तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, अच्छे दिन आ गए हैं दिल्ली में भारी बिजली कटौती जब पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। दिल्ली के कई क्षेत्रों में भारी बिजली कटौती हो रही है जो प्रतिदिन करीब दो घंटे है।
उप राज्यपाल नजीब जंग ने कल कहा था कि शहर के कई क्षेत्रों में घोषित बिजली कटौती अगले तीन से चार दिन तक जारी रह सकती है क्योंकि गत सप्ताह आये तूफान में क्षतिग्रस्त बिजली टावर और तारों की मरम्मत में समय लग रहा है।
उन्होंने कहा, तूफान आने से पहले तक हम पांच हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन कर रहे थे जो कि (तूफान के चलते) घटकर 1000 मेगावाट रह गया। आप समझ सकते हैं कि हमें चिंता थी कि पूरा शहर अंधेरे में डूब सकता है।
उन्होंने कहा, अब हम 4600 से 4700 मेगावाट का उत्पादन कर रहे हैं। समस्या यह है कि तूफान में बड़े टावर और लाइनें गिर गई थी जिनकी मरम्मत में समय लग रहा है। तापमान बढ़ने से बिजली की मांग बढ़कर 6000 मेगावाट हो गई है, जिसकी हम पूर्ति नहीं कर सकते।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, June 7, 2014, 19:14