आप उम्मीदवार बालकृष्णन के पास 190 करोड़ की संपत्ति

आप उम्मीदवार बालकृष्णन के पास 190 करोड़ की संपत्ति

बेंगलुरु : इंफोसिस के बोर्ड के पूर्व सदस्य और बेंगलूर मध्य से लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार वी बालकृष्णन ने अपनी और अपने परिवार की संपत्ति करीब 190 करोड़ रुपये घोषित की है।

गत 31 दिसंबर को इंफोसिस से इस्तीफा देकर अगले ही दिन आप में शामिल हुए बालकृष्णन को भाजपा के पीसी मोहन तथा प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष रिजवान अरशद के सामने उतारा गया है।

अपने नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे में उन्होंने अपने नाम पर 154 करोड़ रपये की संपत्ति की घोषणा की है जिनमें इंफोसिस कंपनी में उनके 103 करोड़ रपये के शेयर भी हैं। उनकी पत्नी चित्रा बालकृष्णन के पास 19.34 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

बालकृष्णन के पूर्व सहयोगी और इंफोसिस के सह-संस्थापक तथा बेंगलुरु दक्षिण से कांग्रेस के उम्मीदवार नंदन नीलेकणि ने अपनी पत्नी रोहिणी नीलेकणि के साथ 7,700 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 25, 2014, 18:45

comments powered by Disqus