Last Updated: Monday, December 23, 2013, 12:43
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने अपने पूर्व के बयान से पलटते हुए साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी ने आप को बाहर से समर्थन दिया है। बिना शर्त समर्थन की बात पूछने पर उन्होंने कहा आप लोगों को मैं साफ कर दूं की आम आदमी पार्टी को कांग्रेस की ओर से बिना शर्त समर्थन नहीं दिया गया है। शीला दीक्षित ने सरकार बनाने के आप के फैसले का स्वागत किया।
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) को शुभकामनाएं दी और उससे जनता से किए वादों को पूरा करने की मांग की। शीला ने मीडिया से कहा कि उनके वादे पूरे करने के लिए हमारी शुभकामनाएं उनके साथ है। हमने उन्हें सरकार बनाने के लिए बाहर से समर्थन दिया है और उनके वादे पूरे करने तक समर्थन जारी रखेंगे।
आप के नेता अरविंद केजरीवाल के सरकार बनाने की घोषणा के बाद शीला का बयान आया है। आप ने दिल्ली विधानसभा की 70 में से 28 सीटें अपने नाम की हैं। नई दिल्ली विधानसभा सीट से केजरीवाल से 25,000 से अधिक वोटों से हारने वाली शीला ने कहा कि हमें पता है कि वादे पूरा करना कठिन है।
First Published: Monday, December 23, 2013, 12:43