दिल्ली में AAP उम्मीदवार मैदान से हटा, राखी बिड़ला को ठहराया जिम्मेदार

दिल्ली में AAP उम्मीदवार मैदान से हटा, राखी बिड़ला को ठहराया जिम्मेदार

दिल्ली में AAP उम्मीदवार मैदान से हटा, राखी बिड़ला को ठहराया जिम्मेदारनई दिल्ली : उत्तर पश्चिम दिल्ली से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार महेंद्र सिंह आज चुनाव मैदान से हट गए और पार्टी की नेता एवं दिल्ली की पूर्व मंत्री राखी बिड़ला पर उनसे रूपये की मांग करने का आरोप लगाया। सिंह ने दावा किया कि राखी ने उनसे पैसे की मांग की और उनके लिए प्रचार करने से इनकार कर दिया।

उधर, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से AAP के उम्मीदवार खालिद परवेज भी आज चुनावी मैदान से हट गए और कहा कि उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया। AAP के प्रवक्ता नागेंद्र शर्मा ने कहा, सिंह ने निजी कारण से उम्मीदवारी छोड़ी है।

First Published: Tuesday, March 18, 2014, 23:46

comments powered by Disqus