Last Updated: Monday, March 10, 2014, 15:37
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की। इस सूची में 61 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। इस सूची में पत्रकार आशीष खेतान और हास्य कलाकार भगवंत मान का भी नाम शामिल है जो क्रमश: नई दिल्ली और पंजाब के संगरूर सीट से उम्मीदवार बनाए गए हैं।
पार्टी पदाधिकारी ने बताया कि दिल्ली के दो, हरियाणा के चार, पंजाब के तीन, कर्नाटक के 13 और उत्तर प्रदेश के 39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 10, 2014, 15:37