Last Updated: Friday, December 20, 2013, 23:10

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) शुक्रवार से विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में सार्वजनिक सभाएं आयोजित करेगी क्योंकि कांग्रेस के बाहर से समर्थन के साथ दिल्ली में सरकार के गठन पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए पार्टी के पास केवल तीन दिन बचे हैं।
आप नेता और विधायक मनीष सिसौदिया शनिवार से से अपने क्षेत्र में चार वार्डों में चार सार्वजनिक सभाएं करेंगे। उन्होंने कहा कि हम शनिवार से कांग्रेस के समर्थन के साथ सरकार के गठन पर लोगों से राय प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं। मैं अपनी सीट पर चार जनसभाएं करूंगा। इस बीच, अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी को सरकार गठन के मुद्दे पर एसएमएस, ईमेल और आईवीआरएस कालों के जरिये करीब 5.35 लाख सुझाव मिले हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 20, 2013, 23:10