Last Updated: Tuesday, February 18, 2014, 21:43

नई दिल्ली : उपराज्यपाल नजीब जंग ने मंगलवार को साफ कर दिया कि बिजली शुल्कों में दी गई 50 फीसदी सब्सिडी समेत आप नीत सरकार के किसी भी फैसले और पहल को कम से कम 31 मार्च तक समाप्त नहीं किया जाएगा।
उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के सभी विभागों के प्रमुखों, दिल्ली नगर निगम और नई दिल्ली नगर परिषद के आयुक्तों के साथ एक बैठक की। दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के बाद उपराज्यपाल यहां का शासन चला रहे हैं।
बैठक के दौरान आप नीत सरकार द्वारा 49 दिनों के अपने शासनकाल में किए गए फैसलों पर चर्चा की गई और यह फैसला किया गया कि उसके द्वारा की गई सारी पहल जारी रहेगी। सूचना एवं प्रचार निदेशालय के निदेशक संजीव कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधी हेल्पलाइन नंबर 1031, लोक शिकायत प्रणाली, बिजली शुल्कों पर 50 फीसदी सब्सिडी और दिल्ली में मीटरयुक्त पानी का कनेक्शन रखने वाले प्रत्येक परिवार को रोजाना 667 लीटर मुफ्त पानी मुहैया कराना जारी रहेगा। उन्होंने यह भी सूचना दी कि दिल्ली के लिए लेखानुदान संसद के मौजूदा सत्र में पारित किया जाएगा। हालांकि, आने वाले दिनों में कुछ बदलाव किए जाएंगे।
भ्रष्टाचार निरोधक हेल्पलाइन नंबर 1031 पर कॉल करने पर नागरिकों के अभिवादन करने वाली अरविंद केजरीवाल की आवाज को अब हटा दिया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 18, 2014, 21:43