Last Updated: Monday, December 30, 2013, 16:21
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के गिटोरनी इलाके में मारे गए दिल्ली पुलिस के सिपाही के परिवार को केजरीवाल सरकार एक करोड़ रुपए का मुआवजा देगी। आरोप है कि शराब माफिया ने एक्साइज विभाग में तैनात सिपाही विनोद कुमार को पीट−पीटकर मार डाला था। आम आदमी पार्टी ने अपने मैनिफेस्टो में कहा था कि ड्यूटी पर मरनेवाले पुलिसवालों या एनकाउंटर में शहीद होने वाले जवानों को एक करोड़ का मुआवजा देगी।
गौर हो कि सिपाही विनोद कुमार तीन और लोगों के साथ घिटोरनी इलाके में छापा मारने के लिए गए थे। खबर थी कि यहां एक गाड़ी में गैर-कानूनी रूप से शराब ले जाई जा रही थी, लेकिन वहां पर घात लगाकर बैठे कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक, इसके पीछे स्थानीय शराब माफिया का हाथ है।
आबकारी विभाग में तैनात दिल्ली पुलिस के सिपाही विनोद कुमार (48) की हत्या के मामले में अभी तक फरार शराब माफियाओं का कुछ पता नहीं लग सका है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इसके दो भाई सहित करीब 14 लोग फरार हैं।
First Published: Monday, December 30, 2013, 16:21